मुजफ्फरनगर: मंसूरपुर थाना क्षेत्र के नरा गांव में आज सुबह से ईडी की बड़ी कार्रवाई ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी। ED की टीमें सुबह 6 बजे से ही लविश चौधरी के तीन करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।
सूत्रों के मुताबिक, लविश चौधरी फॉरेक्स ट्रेडिंग नेटवर्क के ज़रिए देशभर के निवेशकों को “भारी रिटर्न” का लालच देकर करोड़ों रुपये हड़पने में शामिल है। ईडी का मानना है कि इस नेटवर्क का जाल न केवल यूपी में बल्कि देश के अन्य राज्यों और दुबई तक फैला हुआ है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, गांव में करीब दर्जन भर गाड़ियों के साथ ईडी अधिकारी पहुंचे। छापेमारी के दौरान सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया। ईडी सूत्रों के अनुसार, जब्त दस्तावेजों और डिजिटल डाटा से आगे और बड़े नामों के खुलासे की संभावना है।


