हलफनामा, 495 चालान किए गए
लखनऊ: राजधानी में ऑयल टैंकरों की अवैध पार्किंग (illegal parking) का मामला अब High Court तक पहुंच गया है। हाईकोर्ट के आदेश पर डीसीपी ट्रैफिक ने मंगलवार को हलफनामा दाखिल कर बताया कि अब तक 495 चालान किए गए हैं।
हलफनामे में कहा गया है कि बार-बार नियम तोड़ने वाले 118 वाहनों को चिन्हित किया गया है। पुलिस ने कोर्ट को यह भी बताया कि कई ऑयल कंपनियां अपने टैंकरों की जिम्मेदारी लेने से बचती हैं।
कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख 18 नवंबर तय की है और साफ कहा कि शहर में अवैध रूप से खड़े ऑयल टैंकर किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। हाईकोर्ट ने नगर निगम और पुलिस प्रशासन दोनों को चेतावनी दी है कि यदि लापरवाही पाई गई तो जिम्मेदार अधिकारियों पर व्यक्तिगत कार्रवाई की जाएगी।


