फर्रुखाबाद: शहर में एक युवक (young man) के रहस्यमय ढंग से लापता (mysteriously disappeared) होने से सनसनी फैल गई। बुधवार की सुबह पांचाल घाट पुल पर युवक का स्कूटर और मोबाइल फोन मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की गहराई से जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र के लोहिया मिल मन्नीगंज निवासी 35 वर्षीय राहुल पुत्र संतोष गुप्ता मंगलवार की रात लगभग 8:30 बजे दुकान बंद कर घर से निकला, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने जब खोजबीन शुरू की, तो बुधवार की सुबह उसका स्कूटर और मोबाइल फोन पांचाल घाट पुल पर खड़े मिले।
घटना की सूचना मिलते ही पांचाल घाट चौकी प्रभारी मोहित मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने राहुल की तलाश में स्टीमर के जरिए गंगा नदी में किला घाट तक गहन सर्च अभियान चलाया, लेकिन देर शाम तक कोई सुराग नहीं मिल सका। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि राहुल ऑनलाइन जुआ और गेम खेलने का आदी था, जिसके चलते वह भारी कर्ज में डूबा हुआ था। इसी कारण परिजन और पुलिस दोनों किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं।
चौकी प्रभारी मोहित मिश्रा ने बताया कि “युवक के स्कूटर और मोबाइल मिलने के बाद से हर संभावना पर जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, और गंगा नदी में भी स्टीमर से खोज जारी है। फिलहाल युवक का कोई सुराग नहीं मिला है।” घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजन बार-बार पांचाल घाट और पुलिस चौकी के चक्कर लगा रहे हैं, उम्मीद में कि राहुल का कोई पता चल जाए।


