फर्रुखाबाद: मुख्यालय फतेगढ़ को जाने वाले मार्ग पर रामबाग के पास फर्रुखाबाद डिपो बस (roadways bus) खराब हो गई जिस कारण से जाम लग गया। मुख्य मार्ग पर लगे इस जाम (traffic jam) के कारण यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई घंटे बाद वह मुश्किल स्थिति को सामान किया जा सका।
इन दोनों वैसे भी त्यौहार के कारण बाजार में अधिक वीरवार चल रही है बस अड्डे से बालपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर और भी अधिक चहल-पहल देखने को मिल रही है ऐसे में फर्रुखाबाद डिपो की बस बीच रास्ते में खराब हो गई। ड्राइवर के काफी प्रयास के बावजूद भी जब बस को नहीं चलाया जा सका तो डिपो से कारीगर बुलाए गए इतनी देर में दोनों तरफ से चलने वाले ट्रैफिक काफी दूर-दूर तक जाम में फस गया।
बस अड्डे से लेकर बरपुर मंदिर आवास विकास तक भारी जाम के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा लोगों को आवास विकास लकूला होकर शहर के अंदर प्रवेश करना पड़ा और इधर से किसी मार्ग से होकर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा जिससे लोगों को भारी दिक्कत हुई। जाम को खुलवाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं दिखाई थी नहीं ट्रैफिक पुलिस नजर आई। भयंकर जाम से यात्री परेशान रहे ,स्कूली वाहन भी जाम में फंसे रहे ।यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा ।


