26 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव में यूपी के 16 IAS अधिकारी होंगे ऑब्जर्वर, पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान

Must read

लखनऊ / पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly elections) 2025 की तैयारियों के बीच भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने उत्तर प्रदेश के 16 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को बिहार के पहले चरण के मतदान के लिए ऑब्जर्वर (निगरानी अधिकारी) नियुक्त किया है। ये सभी अधिकारी 16 अक्टूबर को पटना में रिपोर्ट करेंगे और अपने-अपने आबंटित जिलों में चुनावी गतिविधियों की निगरानी संभालेंगे। इन अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी कि वे चुनाव प्रक्रिया के दौरान निष्पक्ष मतदान, आचार संहिता के पालन और प्रशासनिक पारदर्शिता पर कड़ी निगरानी रखें।

पहले चरण के चुनावों के लिए जिन अधिकारियों को नियुक्त किया गया है उनमें अजय कुमार शुक्ला, बलकार सिंह, चैत्रा वी., ओम प्रकाश, सेल्वा कुमारी जे., अमित सिंह बंसल, भानु चन्द्र गोस्वामी, प्रांजल यादव, उदय भानु त्रिपाठी, अनामिका सिंह, भवानी सिंह खंगारोत, गौरी शंकर प्रियदर्शी, जीएस नवीन कुमार और राज शेखर जैसे वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।

सभी अधिकारी 16 अक्टूबर को बिहार पहुंचकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO Bihar) को रिपोर्ट करेंगे। वहीं दूसरे चरण के मतदान के लिए 15 अन्य IAS अधिकारियों को ऑब्जर्वर बनाया गया है, जिन्हें 19 अक्टूबर को रिपोर्ट करना होगा। ये अधिकारी बिहार के अन्य जिलों में अपनी सेवाएँ देंगे।

चुनाव की तारीखें तय

निर्वाचन आयोग के अनुसार, पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा, जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को निर्धारित है। इन तिथियों पर राज्यभर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष तैयारियाँ की जा रही हैं।

आयोग का मानना है कि दूसरे राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों को ऑब्जर्वर बनाने से स्थानीय प्रभावों से मुक्त होकर चुनाव की निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सकती है। उत्तर प्रदेश के अधिकारियों का प्रशासनिक अनुभव और कार्यकुशलता बिहार चुनाव को शांतिपूर्ण व पारदर्शी बनाने में अहम भूमिका निभाएगा

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article