लखनऊ। राजधानी के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के बालागंज चौकी के एकता नगर चौराहे में दबंगई की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, क्षेत्र के दो कुख्यात भाई — भीम और छोटू — अपने साथियों के साथ मिलकर राह चलते लोगों से मारपीट, गाली-गलौज और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते हैं।
ताजा मामला सोमवार देर शाम का है, जब इन दोनों ने अपने साथियों के साथ मिलकर अरशद नामक युवक को बेरहमी से पीटा और उसका मोबाइल फोन व पैसे छीन लिए।
पीड़ित अरशद ने बताया कि आरोपी जाति और धर्म को लेकर भद्दी गालियां दे रहे थे और बार-बार “क…वे” जैसे अपशब्द बोलते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे थे।
उन्होंने खुद को पुलिसकर्मी “दरोगा” के बेटे बताते हुए कहा कि “पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती।”
स्थानीय निवासियों ने भी इन आरोपों की पुष्टि की है। लोगों का कहना है कि ये दोनों भाई क्षेत्र में लंबे समय से आतंक मचा रहे हैं और पुलिस से सांठगांठ के कारण उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती।
लोगों ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि इन दबंगों को तुरंत गिरफ्तार कर क्षेत्र में कानून व्यवस्था बहाल की जाए।
फिलहाल ठाकुरगंज थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर जांच शुरू करने की बात कही है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।






