26 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

मांधाता में तमंचे के साथ वीडियो वायरल, खेत पर मारपीट और जान से मारने की धमकी का आरोप

Must read

पीड़ित ने छह लोगों के खिलाफ दिया प्रार्थना पत्र, पुलिस ने जांच चौकी इंचार्ज को सौंपी

मोहम्मदाबाद: कोतवाली क्षेत्र के गांव मांधाता (Mandhata) में तमंचे के साथ वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। गांव निवासी डिप्टी सिंह के पुत्र राजेश सिंह ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 13 अक्टूबर 2025 की शाम करीब 4 बजे वह अपने खेत पर मौजूद था, तभी रायपुर निवासी सुनील पुत्र श्रवण सिंह, गोविंद पुत्र अमर सिंह, आशीष पुत्र रतनू, दीपक पुत्र गिरीश सिंह, शैलेंद्र पुत्र लऊआ, अंकुल पुत्र अरविंद तथा मांधाता निवासी अमर सिंह के पुत्र रविंद्र वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की।

राजेश के अनुसार, जब उसने विरोध किया तो हमलावरों ने तमंचा लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि वायरल वीडियो में विवाद होता दिखाई दे रहा है। पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के नाम चिन्हित किए गए हैं। मामले की जांच चौकी इंचार्ज जसवीर सिंह को सौंपी गई है। निष्पक्ष जांच के बाद आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article