फर्रुखाबाद: कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी (District Magistrate) आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में एक करोड़ रुपये से अधिक लागत वाले निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक (review meeting) आयोजित की गई। बैठक में जनपद में चल रही 77 निर्माणाधीन योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने यू.पी. प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड, कानपुर द्वारा लोहिया अस्पताल में 50 शैय्या क्रिटिकल यूनिट का कार्य समय पर पूरा न करने पर गहरी नाराजगी जताई और संबंधित संस्था के खिलाफ शासन को पत्र भेजने के निर्देश दिए। इसी प्रकार, पर्यटन विभाग के कार्यों की गुणवत्ता खराब पाए जाने पर भी जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया और पर्यटन निगम के खिलाफ कार्रवाई हेतु शासन को पत्र लिखने के निर्देश दिए।
यू.पी. सी.एल.डी.एफ. द्वारा पचरौली में बनाए जा रहे गौ संरक्षण केंद्र सहित अन्य कार्यों की प्रगति धीमी होने पर भी नाराजगी व्यक्त की गई। वहीं, यू.पी. आर.एन.एस.एस. लिमिटेड को अपने प्रगति पर चल रहे कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि पूर्ण हो चुके कार्यों को नियमानुसार हैंडओवर की कार्यवाही कराई जाए तथा सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और मानक का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अभियंता अपने-अपने प्रोजेक्ट का नियमित निरीक्षण करें और किसी भी समस्या की जानकारी समय से दें।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


