21 C
Lucknow
Tuesday, October 28, 2025

बी. वी. डी. सी. में साइबर सुरक्षा कार्यशाला, साइबर सिक्योरिटी को बताया समय की मांग

Must read

फर्रुखाबाद: छत्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन (Chhatrapati Shahuji Maharaj Innovation Foundation), छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर एवं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर, कलाम एस पी एस रिसर्च सेंटर द्वारा बद्री विशाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस एवं साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में मुख्य अतिथि प्रोफेसर राजेश कुमार द्विवेदी डायरेक्टर महाविद्यालय विकास परिषद कानपुर यूनिवर्सिटी रहे। व अध्यक्षता बद्री विशाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रबंधक विनोद दुबे ने की। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत बद्री विशाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रश्मि प्रियदर्शिनी द्वारा किया गया ।

प्राचार्या ने अपने स्वागत वक्तव्य में साइबर सिक्योरिटी और आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस को वर्तमान समय की जरूरत बताया। प्रोफेसर राजेश कुमार द्विवेदी ने नेप में तीन वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम और चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के विषय में विस्तार से चर्चा की। गुंजा कपूर, डायरेक्टर कलाम एस पी एस रिसर्च सेंटर ने पावर पॉइंट के माध्यम से स्नातक स्तर पर आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस पाठ्यक्रम की संरचना के विषय में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि आज के युग में और भविष्य में आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस की प्रासंगिकता क्या है। अमन राज इंस्ट्रक्टर साइबर सिक्योरिटी C3ihub,IIT कानपुर ने साइबर सिक्योरिटी पाठ्यक्रम को पावर पॉइंट के माध्यम से उसके विभिन्न मॉड्यूल के विषय में सभी को अवगत कराया।

अनिल कुमार त्रिपाठी रोजगार परक शिक्षा, इनोवेशन सेल ने कुलपति द्वारा अपेक्षित नवाचार प्रकोष्ठ की उपयोगिता और छात्रों को नवाचार के माध्यम से रोजगार पाने के लिए अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ शशिकांत त्रिपाठी ने किया और डॉ शाहिद मालिक द्वारा सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

कार्यक्रम में अनिल कुमार त्रिपाठी रोजगार परक शिक्षा, इनोवेशन सेल, शैलेन्द्र कुमार यादव इनोवेशन ऑफिसर, राहुल शुक्ला डिप्टी मैनेजर C3ihub,IIT कानपुर, डॉ श्याम मिश्रा डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर साइबर सिक्योरिटी, सत्य नारायण सिंह डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस तथा जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं साइबर सिक्योरिटी और आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस समन्वयक उपस्थित रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article