लौटते ही पुलिस ने एयरपोर्ट पर दबोचा, अब साइबर सेल कर रही जांच
संवाददाता, लखनऊ:
सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विवादित पोस्ट डालने वाले एक युवक को पुलिस ने उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह विदेश से लौटकर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा। आरोपी की पहचान कुर्बान अली के रूप में हुई है, जो कुछ माह पहले सऊदी अरब में काम करने गया था।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने सऊदी अरब में रहते हुए मुख्यमंत्री की एडिट की गई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। यह पोस्ट कुछ ही घंटों में वायरल हो गई, जिसके बाद साइबर सेल ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी।
जैसे ही कुर्बान भारत लौटा, उसकी लोकेशन एयरपोर्ट पर ट्रेस हो गई। लखनऊ पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने एयरपोर्ट टर्मिनल से ही उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने पहले तो पोस्ट डालने से इनकार किया, लेकिन बाद में उसने स्वीकार किया कि फोटो उसी ने एडिट की थी।
अब सोशल मीडिया पर उसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह पुलिस हिरासत में लंगड़ाते हुए दिखाई दे रहा है। हालांकि पुलिस ने इस पर टिप्पणी करने से इंकार किया है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि पूछताछ के दौरान आरोपी से कड़े सवाल किए गए।
साइबर विशेषज्ञों का कहना है कि भारत के कानून के तहत कोई भी व्यक्ति चाहे देश में हो या विदेश में, अगर भारतीय नागरिक है तो भारत विरोधी या धार्मिक भावना भड़काने वाली पोस्ट डालने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।






