संवाददाता, लखनऊ:
लखनऊ पुलिस ने त्योहारों के दौरान बढ़ती बैंकिंग गतिविधियों और नकदी लेनदेन के मद्देनज़र सुरक्षा को लेकर सख़्त रुख अपनाया है। सोमवार को संयुक्त पुलिस आयुक्त (क़ानून-व्यवस्था) बबलू कुमार ने शहर के सभी प्रमुख बैंकों के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैंक सुरक्षा समन्वय बैठक की।
बैठक में विभिन्न राष्ट्रीयकृत और निजी बैंकों के सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे। JCP ने निर्देश दिया कि सभी बैंक शाखाओं में सीसीटीवी कैमरों की स्थिति की जांच की जाए, और किसी भी ख़राब कैमरे को तत्काल बदल दिया जाए। उन्होंने कहा कि नकदी परिवहन के दौरान दो सशस्त्र गार्ड अनिवार्य रूप से मौजूद रहने चाहिए, ताकि लूट जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
JCP बबलू कुमार ने कहा, “त्योहारी समय में बैंक, एटीएम और बाजार क्षेत्र अपराधियों के निशाने पर रहते हैं। किसी भी शाखा में अगर सुरक्षा चूक हुई तो सीधे जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी।”
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी बैंक शाखाएं अपने सुरक्षा गार्डों को स्थानीय थाने से नियमित संपर्क में रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
पुलिस ने बताया कि अब लखनऊ शहर की 250 से अधिक बैंक शाखाओं की निगरानी के लिए एक विशेष “फेस्टिव सिक्योरिटी प्लान” लागू किया गया है, जिसके तहत पुलिस गश्त और सीसीटीवी मॉनिटरिंग को दोगुना किया गया है।
बैंक कर्मियों ने भी पुलिस की इस पहल का स्वागत किया और कहा कि इससे ग्राहकों का भरोसा और सुरक्षा दोनों मजबूत होंगे।





