23 C
Lucknow
Tuesday, October 28, 2025

भाजपा जिला अध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ किया स्वदेशी मेले का अवलोकन व खरीदारी

Must read

फर्रुखाबाद: सोमवार को क्रिश्चियन इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित रोजगार मेले का अवलोकन करने भाजपा जिला अध्यक्ष (BJP District President) फतेहचंद वर्मा के नेतृत्व में जिला पदाधिकारी एवं कमालगंज ब्लॉक प्रमुख जिला पंचायत प्रतिनिधि सील चंद्र राजपूत ने किया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष ने स्वदेशी उत्पादकों को खरीदने का आवाहन किया। इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए जिसमें भारतीय उत्पादकों को खरीदने के लिए नाटक की प्रस्तुति की गयी।

भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने बताया 2014 में केंद्र में बीजेपी सरकार बनने के बाद देश को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के मजदूर एवं कामगार लोगों के द्वारा निर्मित किया जा रहे उत्पादकों का उपयोग करने का आवाहन किया था विदेशी उत्पादकों को बहिष्कार करते हुए भारत के ही निर्मित उत्पादकों को खरीदने एवं बेचने का कार्य किया जाए तो इससे भारत की प्रगति संभव है ऑपरेशन सिंदूर में स्वदेशी मिसाइलों ने पूरी दुनिया को भारत की ताकत का एहसास करा कर वैश्विक पटल पर देश को मजबूत राष्ट्र के रूप में स्थापित किया।

भारत की स्वदेशी निर्मित मिसाइल की डिमांड पूरी दुनिया के ताकतवर देशों के द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी रोजगार मेला लगाने का मुख्य उद्देश्य है कि स्वदेशी उत्पादकों को खरीदने के लिए प्रेरित करना है। 18 अक्टूबर तक यह मेला आयोजित होगा आम जनमानस को इस मेले में पहुंचकर स्वदेशी उत्पादकों को खरीदने का कार्य करना चाहिए।

कमालगंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सील चंद्र राजपूत ने कहा 2047 तक एक विकसित भारत के निर्माण के लिए स्वदेशी उत्पादकों को खरीदने और बेचने का आवाहन करना है इससे हमारे देश की गरीब मजदूर लोगों के द्वारा निर्मित उत्पादक जब बेचे जाएंगे तो उनकी प्रगति संभव है एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण तभी संभव है जब देश आत्मनिर्भर बनेगा।

इस अवसर पर जिला महामंत्री डीएस राठौर जिला महामंत्री सुनील रावत जिला मंत्री अमरदीप दीक्षित जिला मंत्री सर्वेश कुशवाहा जिला उपाध्यक्ष जय गंगवार जिला मंत्री अभिषेक त्रिवेदी अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष रिशिपाल सिसोदिया पूर्व कपिल मंडल अध्यक्ष किशन चतुर्वेदी बबलू राजपूत जिला उपाध्यक्ष अतुल दीक्षित जिला मंत्री धर्मेंद्र राजपूत पिछड़ा मोर्चा जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article