संवाददाता प्रयागराज: Prayagraj दीपावली के मद्देनज़र सुरक्षा और जनसुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रयागराज पुलिस ने अवैध पटाखों (illegal firecrackers) के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। इसी क्रम में उतराव पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गोदाम से कई कुंटल अवैध पटाखे जब्त किए।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उतराव क्षेत्र में एक व्यक्ति बड़ी मात्रा में अवैध पटाखों का भंडारण कर रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा और वहां से कई कुंटल विस्फोटक पदार्थ एवं पटाखे बरामद किए।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से आरोपी बबलू केसरवानी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर आरोप है कि वह बल्क में पटाखे जमा कर उन्हें फुटकर रूप में आस-पास के इलाकों में ऊंचे दामों पर बेच रहा था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इन पटाखों में से कई शासन द्वारा प्रतिबंधित श्रेणी में आते हैं और इनमें प्रयुक्त रासायनिक सामग्री सुरक्षा मानकों के अनुरूप नहीं है।
थाना प्रभारी, उतराव ने बताया कि “दीपावली से पहले शहर में अवैध पटाखों की बिक्री रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत यह कार्रवाई की गई। आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि बरामद पटाखों को सुरक्षित स्थान पर रखवाकर विधिवत नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी का किसी थोक व्यापारी या बाहरी सप्लायर से संबंध तो नहीं है।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस के अनुसार, दीपावली तक पूरे जिले में इसी तरह के छापे जारी रहेंगे ताकि किसी भी प्रकार की अवैध बिक्री या भंडारण पर रोक लगाई जा सके। जिले के पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध पटाखों के गोदाम, बिक्री केंद्र और दुकानों की निगरानी बढ़ाएँ और किसी भी सूचना पर तुरंत कार्रवाई करें। स्थानीय निवासियों ने पुलिस की इस तत्परता की सराहना की है। लोगों का कहना है कि अवैध और खतरनाक पटाखों के कारण हर साल आगजनी, दुर्घटनाएँ और जानमाल की हानि होती है। इस बार प्रशासन की समय रहते की गई कार्रवाई से बड़ी घटना टल सकती है।


