फर्रुखाबाद: एक परिषदीय विद्यालय में सोमवार को दो छात्रों के बीच मामूली कहासुनी ने गंभीर रूप ले लिया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू (कटर ब्लेड) से वार कर दिया, जिससे वह घायल (Student injured) हो गया। घटना की सूचना मिलते ही घायल छात्र के परिजन विद्यालय पहुँच गए और जमकर हंगामा किया। लगभग दो घंटे तक तनावपूर्ण माहौल बना रहा।
मिली जानकारी के अनुसार नगर के सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) के बाहर कुछ घुमक्कड़ समुदाय के लोग निवास कर रहे हैं। इन्हीं में से एक व्यक्ति का पुत्र स्थानीय परिषदीय विद्यालय में कक्षा सात का छात्र है। बताया गया कि उसी विद्यालय में पड़ोस में रहने वाला एक अन्य छात्र भी पढ़ता है। सोमवार को कक्षा में किसी बात को लेकर दोनों छात्रों में विवाद हो गया।
विवाद बढ़ने पर दोनों में हाथापाई शुरू हो गई। इस दौरान एक छात्र ने अचानक जेब से ब्लेडनुमा चाकू निकालकर दूसरे छात्र पर हमला कर दिया, जिससे उसके गले के आसपास चोट आई और वह घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही घायल छात्र के परिजन विद्यालय पहुँचे और स्कूल प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। परिजनों ने कहा कि विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह लापरवाह है। इससे गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। करीब दो घंटे तक स्थिति तनावपूर्ण बनी रही और बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ विद्यालय परिसर के बाहर एकत्रित हो गई।
सूचना पर पहुंचे स्थानीय संभ्रांत नागरिकों ने शिक्षकों की मौजूदगी में दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। शिक्षकों ने घायल छात्र का प्राथमिक उपचार कराया और आगे से इस तरह की घटनाओं से बचने की नसीहत दी।
विद्यालय के एक शिक्षक ने आरोपी छात्र के परिजनों से नाराजगी जताते हुए कहा,
“विद्यालय अनुशासन का स्थान है। यदि किसी छात्र ने अनुशासन भंग किया तो उसे विद्यालय से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।”
सूत्रों के अनुसार, वार में प्रयोग किया गया हथियार वास्तव में “पेंसिल कटर का ब्लेड” था, जिससे छात्र के गले पर हल्की चोट आई। घटना के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया और मामला शांत हो गया।


