प्रथम प्रयास में न्यायिक सेवा परीक्षा में चयन, लखनऊ से उठाया गौरव का परचम
लखनऊ: राजधानी की प्रतिभाशाली बेटी अंशिका चौहान (Anshika Chauhan), पुत्री श्रीमती जाग्रति चौहान एवं श्री निहाल सिंह चौहान, ने देशभर में आयोजित न्यायिक सेवा परीक्षा में छठा स्थान (All India Rank – 6) प्राप्त कर प्रदेश और जनपद का मान बढ़ाया है। देशभर में आयोजित इस प्रतिष्ठित परीक्षा में कुल 240 पदों के लिए लगभग दो लाख प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।
चार कठिन चरणों वाली इस चयन प्रक्रिया के अंतिम साक्षात्कार तक केवल 755 अभ्यर्थी ही पहुँच सके, जिनमें से 241 का अंतिम चयन हुआ। इन्हीं में से अंशिका चौहान ने अपने प्रथम प्रयास में ही यह कठिन परीक्षा उत्तीर्ण कर भारत गणराज्य की न्यायिक सेवा में अपना स्थान सुनिश्चित किया है। अंशिका ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा किड्ज़ी स्कूल से प्राप्त की। इंटरमीडिएट की परीक्षा उन्होंने ई.सी.एस बैगलैस स्कूल से उत्तीर्ण की। इसके बाद उन्होंने प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ कॉलेज, ग्वालियर (जिवाजी विश्वविद्यालय से संबद्ध) से बी.ए. एलएल.बी. (B.A. LL.B.) की डिग्री हासिल की।
उनकी यह सफलता मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास का परिणाम है। अंशिका ने साबित किया है कि लक्ष्य स्पष्ट हो और समर्पण सच्चा, तो पहली कोशिश में भी मंज़िल पाई जा सकती है। अंशिका की इस ऐतिहासिक सफलता पर प्रदेशभर से बधाइयों का तांता लग गया है। शिक्षकों, परिजनों और शुभचिंतकों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है। समाज के शिक्षाविदों ने कहा कि अंशिका की उपलब्धि उन सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा है, जो न्यायिक सेवा में अपना भविष्य देख रहे हैं।


