27 C
Lucknow
Sunday, November 9, 2025

भारी मात्रा में पकड़ी गई अवैध आतिशबाजी, रविंद्र गुप्ता को मिली कच्ची जमानत

Must read

नवाबगंज, फर्रुखाबाद: बीती रात नवाबगंज पुलिस ने बवना तिराहा स्थित एक दुकान से भारी मात्रा में अवैध आतिशबाजी (Illegal fireworks) बरामद की। पुलिस ने इस मामले में रविंद्र कुमार गुप्ता पुत्र स्वर्गीय जगदीश गुप्ता के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। मौके से कुल आठ कार्टून आतिशबाजी बरामद हुए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने काफी मात्रा में आतिशबाजी अपने कब्जे में ले ली।

कचहरी में पेश होने के बाद रविंद्र गुप्ता को कच्ची जमानत दे दी गई है। दुकानदार ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि बरामदगी में कम मात्रा दिखाकर चालान बनाया गया और असली मात्रा की अधिकांश आतिशबाजी पुलिस ने अपने पास रख ली। नवाबगंज थाना इंचार्ज वरिष्ठ उपनिरीक्षक गीतम सिंह ने बताया कि जांच अभी जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोग इस मामले को लेकर चिंता जताते हुए कहते हैं कि अवैध आतिशबाजी की बिक्री व भंडारण से जनता की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। पुलिस ने बताया कि भविष्य में ऐसी अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ किसी भी प्रकार की ढील नहीं बरती जाएगी। इस घटना ने क्षेत्र में हलचल मचा दी है और यह चेतावनी भी बन गई है कि अवैध आतिशबाजी का कारोबार कानून की नजर में नहीं बचेगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article