28 C
Lucknow
Saturday, November 8, 2025

गवाही वापस लेने का बना रहे दबाव, महिला को कर रहे भयभीत, दो पर मुकदमा

Must read

फर्रुखाबाद: मुकदमें गवाही देने की रंजिश और गवाही वापस लेने का दबाव बनाते हुए प्रतिपक्षी महिला को तरह-तरह से धमका रहा है। इस बात की शिकायत महिला ने पुलिस (Police) की तो पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी।

विवरण के अनुसार नगर के मुहल्ला नवाब नेयातम खां निवासी रंजना तिवारी पत्नी स्वर्गीय विजय तिवारी ने आईजीआरएस शिकायत में गवाही दी थी। इस गवाही की रंजिश में प्रतिपक्षी गिरिजेश तिवारी व पूनम तिवारी पीड़िता से रंजिश मानने लगे और अक्सर धमकी देते हैं तथा मोबाइल पर धमकी भरे स्टेटस लगाकर धमका रहे हैं तथा गवाही वापस लेने का दावा बना रहे हैं।

धमकियों से पीड़िता के साथ-साथ उसकी बुजुर्ग मां भी सदमे में है और किसी भी समय कोई अपनी घटना हो सकती है। यदि मां के साथ कोई अप्रिय घटना होती है हैदराबाद पीड़िता के साथ कोई घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी आरोपियों की होगी। पुलिस ने पीड़िता की तारीख के आधार पर गिरिजेश व पूनम तिवारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article