बच्चियों से रेप करने वाले आरोपी शहजाद को मेरठ पुलिस ने एनकाउंटर में मारा गिराया
बदमाश ने रेप पीड़िता के घर आधी रात डराने और धमकाने के लिए फायरिंग भी की थी,पुलिस एनकाउंटर मे बदमाश के सीने में लगी गोली।
मेरठ: मेरठ पुलिस ने आज सोमवार की सुबह मुठभेड़ (encounter) में दो बच्चियों से रेप करने वाले आरोपी बदमाश को मार गिराया है। पुलिस से आरोपी बदमाश की मुठभेड़ सरुरपुर थाना क्षेत्र के जंगलों के पास हुई। पुलिस से घिरता देख बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। बचाव में पुलिस ने भी गोली चलाई। सीने मे गोली लगने से 25 हजार का इनामिया शहजाद उर्फ निक्की ढेर हो गया।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया की बदमाश शहजाद उर्फ निक्की मेरठ के बहसूमा का रहने वाला था। उस पर सात मुकदमे दर्ज हैं। ये बदमाश मुख्य रूप से रेपिस्ट था। इसने 7 साल की एक बच्ची से दुष्कर्म किया था। रविवार रात भी शहजाद ने उस रेप पीड़ित बच्ची के घर बहसूमा में जाकर फायरिंग की थी।
एसएसपी ने बताया की थाना सरुरपुर क्षेत्र में पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी बीच संदिग्ध बाइक से आता दिखा। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाश भागने लगा। उसका पीछा किया गया तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग झोंक दी। बचाव में पुलिस ने भी गोली चलाई। गोली लगने से शहजाद उर्फ निक्की घायल हो गया। जब उसको अस्पताल ले गए तो उसकी मौत हो चुकी थी।
आरोपी बदमाश शहज़ाद ने रेप पीड़ित बच्ची के घर फायरिंग की और मुकदमा वापस लेने के लिए धमकाया। शहजाद ने हाल ही में 7 साल की बच्ची से रेप किया था, बच्ची की हालत गंभीर थी। इससे पहले भी शहजाद 5 साल की बच्ची से रेप कर चुका था। जिसमें शहजाद 5 साल की सजा काटकर बाहर आया था।
बाहर आने पर दोबारा शहजाद ने हाल ही में बच्ची से रेप किया। फिर रविवार रात को बच्ची के घर जाकर इसने फायरिंग की। उसके परिवार वालों को डराया धमकाया। पुलिस ने शहजाद की डेडबॉडी पोस्टमॉर्टम के लिए भेजी है। एनकाउंटर वाली जगह एसपी देहात अभिजीत कुमार, सीओ सरधना और भारी पुलिसबल पहुंचा है। फोरेंसिक टीम और पुलिस मौके से सबूत एकत्रित कर रही है।


