फतेहपुर: यूपी पुलिस का एक सिपाही नशे (Drunk soldier) में अपने ही पिता का कातिल बन गया। मामला फतेहपुर जिले का है, जहां कन्नौज में तैनात सिपाही आदित्य पटेल (2018 बैच) ने शराब के नशे में घर लौटकर अपने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी आदित्य पटेल छुट्टी पर घर आया हुआ था। नशे की हालत में पिता से किसी बात पर कहासुनी हो गई, जिसके बाद उसने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से पिता की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच जारी है।


