24 C
Lucknow
Tuesday, October 28, 2025

तमिलनाडु अभिनेता विजय रैली भगदड़ की CBI जांच के आदेश, सुप्रीम कोर्ट ने गठित की तीन सदस्यीय निगरानी समिति

Must read

संवाददाता, दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने Tamil Nadu में अभिनेता विजय की हालिया रैली में हुई भगदड़ की जांच के लिए CBI जांच के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने यह भी निर्णय लिया कि जांच प्रक्रिया की निगरानी के लिए एक तीन सदस्यीय समिति का गठन किया जाएगा।

इस भगदड़ में कई लोगों के घायल होने और कुछ के मृत होने की रिपोर्ट सामने आई थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जांच निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से हो।

तीन सदस्यीय समिति में वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी, मानवाधिकार विशेषज्ञ और सुरक्षा विशेषज्ञ शामिल होंगे। कोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया कि वह जांच में हर संभव सहयोग प्रदान करे और जांच एजेंसियों को सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराए। विश्लेषकों का कहना है कि यह कदम न केवल न्याय सुनिश्चित करेगा, बल्कि भविष्य में बड़े सार्वजनिक आयोजनों में सुरक्षा मानकों को सुदृढ़ करने के लिए भी मार्गदर्शन प्रदान करेगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article