बरेली नरियावल क्षेत्र में स्थित रहबर फूड फैक्टरी पर सोमवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सुबह करीब 7 बजे तीन गाड़ियों में सवार 10 सदस्यीय टीम फैक्टरी पहुंची और कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए। फैक्टरी के मुख्य गेट को बंद कर जांच शुरू की गई। यह कार्रवाई संभल स्थित इंडिया फ्रोजन फूड कंपनी से जुड़े टैक्स चोरी के मामले में की गई है, जिसके उत्पाद इसी फैक्टरी में बनाए जाते हैं।
सूत्रों के मुताबिक, रहबर फूड फैक्टरी को इंडिया फ्रोजन कंपनी ने लीज पर ले रखा है। फैक्टरी के मालिक फिरोज शेख मुंबई निवासी बताए गए हैं और यहां मारिया फ्रोजन की भी भागीदारी है। हालांकि, मारिया फ्रोजन फर्म के जनसंपर्क अधिकारी ईशान ने स्पष्ट किया कि उनकी कंपनी का टैक्स चोरी के मामले से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि चूंकि इंडिया फ्रोजन की पैकेजिंग बरेली में भी होती है, इसलिए जांच टीम यहां भी पहुंची है।
जानकारी के अनुसार इंडिया फ्रोजन फूड कंपनी का सालाना कारोबार लगभग 1000 करोड़ रुपये से अधिक का है। टैक्स चोरी की शिकायतों के बाद आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीमों ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई शुरू की है। अधिकारियों के अनुसार, लंबे समय से कंपनी की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी और पुख्ता प्रमाण मिलने के बाद यह छापा मारा गया।





