26 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

पटाखा मंडी में सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी जांच, DCP वेस्ट ने किया औचक निरीक्षण

Must read

संवाददाता लखनऊ: लखनऊ के DCP वेस्ट विश्वजीत श्रीवास्तव ने शुक्रवार को पटाखा मंडी (firecracker market) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बम स्क्वॉइड की टीम के साथ मिलकर दुकानों पर सुरक्षा प्रोटोकॉल और उपकरणों की जांच की। सूत्रों के अनुसार, निरीक्षण के दौरान दुकानों पर मौजूद फायर एक्सटिंग्युइशर, सुरक्षा अलार्म और अन्य सुरक्षा उपकरणों की कार्यक्षमता का परीक्षण किया गया।

इसके अलावा दुकानों के लाइसेंस पर दर्ज माल की जांच भी की गई। अधिकारियों ने देखा कि दुकानों में कोई अवैध या बिना अनुमति का सामान न रखा गया हो।DCP विश्वजीत श्रीवास्तव ने निरीक्षण के दौरान कहा कि पटाखा मंडी और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

उन्होंने दुकानदारों को भी निर्देश दिए कि सुरक्षा मानकों का पालन करना अनिवार्य है, और नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पटाखा सीजन शुरू होने के चलते इस निरीक्षण को सुरक्षा के लिहाज से बेहद जरूरी बताया जा रहा है। अधिकारी बता रहे हैं कि ऐसे औचक निरीक्षण स्थानीय लोगों और दुकानदारों दोनों के लिए सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने में मददगार साबित होंगे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article