26 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

अमृतपुर में खेतों से सात जुआरी गिरफ्तार, आठ हजार रुपये बरामद

Must read

ग्रामीणों ने लगाया रकम छिपाने का आरोप

अमृतपुर: Amritpur थाना पुलिस ने रविवार को अमैयापुर गांव के पास खेतों में छापा मारकर जुआ खेल रहे सात जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ (arrested) लिया। पुलिस ने मौके से आठ हजार रुपये नकद, दो बाइक और छह मोबाइल फोन बरामद किए हैं। थाना प्रभारी मोनू शाक्य के नेतृत्व में पुलिस को सूचना मिली थी कि खेतों में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। टीम ने तत्काल छापा मारा और सात लोगों को पकड़ लिया।

पकड़े गए जुआरियों की पहचान पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर के थाना मिर्जापुर के गांव पापड़ी निवासी ब्रह्मपाल, सिंगापुर, रामदत्त, रघुनंदन तथा थाना अमृतपुर के गांव हरसिंहपुर निवासी दीप सिंह, धीरेंद्र प्रताप उर्फ टीटू, कुबेरपुर कुड़ारा निवासी सतेंद्र और अमैयापुर निवासी रामप्रकाश के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार मौके से मात्र आठ हजार रुपये नकद, दो बाइक और छह मोबाइल जब्त किए गए हैं, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि मौके पर करीब एक लाख रुपये से अधिक की रकम थी, जबकि पुलिस ने कम राशि दिखाई है। इसको लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।

घटना से जुड़ा एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक ग्रामीण यह बताते सुना जा रहा है कि किस व्यक्ति के पास कितने रुपये मिले थे।थाना प्रभारी मोनू शाक्य ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि “मौके से जितनी रकम बरामद हुई है, वही दिखाई गई है। किसी भी प्रकार की हेराफेरी नहीं हुई है।घटना को लेकर ग्रामीणों में चर्चा का माहौल बना हुआ है और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article