कमालगंज: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार को नगर कमालगंज में भव्य पथ संचलन (grand march) का आयोजन किया गया। स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में दंड सहित सुसंगठित पंक्तियों में ढोल की ध्वनि पर कदमताल मिलाते हुए नगर भ्रमण किया और अनुशासन, एकता तथा संगठन शक्ति का प्रेरणादायक प्रदर्शन किया।
संचलन से पूर्व माहेश्वरी गेस्टहाउस में आयोजित बौद्धिक सत्र में सह प्रांत प्रचार प्रमुख संजीव ने संघ शताब्दी वर्ष, पंच परिवर्तन, डॉ. हेडगेवार के जीवन, विचार और कार्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह शताब्दी वर्ष स्वयंसेवकों के लिए आत्मचिंतन, आत्मविकास और समाज परिवर्तन का अवसर है। उन्होंने यह भी कहा कि समरसता केवल बातों में नहीं, बल्कि हमारे आचरण और चरित्र में झलकनी चाहिए।
पथ संचलन का निर्देशन शिक्षक रवि पाठक ने किया। नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरते संचलन के दौरान लोगों ने उत्साहपूर्वक पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। भारत माता की जय और वंदे मातरम के जयघोष से पूरा वातावरण देशभक्ति की भावना से गुंजायमान हो उठा। इस अवसर पर गोपाल पालीवाल, राजीव चतुर्वेदी, प्रियंक पालीवाल, नीतेश माहेश्वरी, श्यामबहादुर शर्मा, सौदान, महेश चंद्र वर्मा, शिवकुमार गोयल, राजेश वर्मा, नित्यप्रकाश वर्मा, मनोज हलवाई, राकेश गुप्ता, अभिषेक गुप्ता सहित नगर के अनेक नागरिक मौजूद रहे।


