24 C
Lucknow
Sunday, October 26, 2025

वृद्ध की मौत, परिजनों ने मारपीट से लगी चोट को बताया वजह

Must read

– इलाज के दौरान दम तोड़ने से मचा कोहराम, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद: थाना क्षेत्र के ग्राम मलोखर (Village Malokhar) पोस्ट मौधा में रविवार की रात उपचार के दौरान एक वृद्ध की मौत (Elderly man dies) हो जाने से गांव में सनसनी फैल गई। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि वृद्ध की मौत छह अक्टूबर को हुई मारपीट में लगी चोटों की वजह से हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम मलोखर निवासी प्रशांत कुमार यादव ने पुलिस को दी सूचना में बताया कि उनके पिता 76 वर्षीय श्याम पाल यादव की रविवार रात करीब 10:30 बजे इलाज के दौरान मौत हो गई। इसकी जानकारी पर डायल 112 पुलिस टीम और संबंधित चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। परिजनों ने आरोप लगाया कि 6 अक्टूबर को गांव के ही प्रेमपाल सिंह पुत्र रघुनाथ व विनय पुत्र प्रेमपाल सिंह ने विवादित जमीन पर खड़े लगभग 80 वर्ष पुराने बकैना व कटहल के पेड़ की लकड़ी उठाने से रोका। जब श्याम पाल यादव ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें गाली-गलौज कर लाठी-डंडों से पीट दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। उपचार के दौरान वृद्ध की मौत हो गई।

मृतक के छह पुत्र हैं — मुकेश, विमलेश, बबलू, अरविंद, विनोद और अखिलेश — सभी विवाहित हैं। वृद्ध की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है। संबंधित चौकी इंचार्ज सूर्य प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि “दोनों पक्षों के बीच पहले भी कार्रवाई की गई थी, लेकिन किसी भी पक्ष ने उस समय मेडिकल नहीं कराया था। वर्तमान मामले में मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
गांव में घटना को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने एहतियात के तौर पर इलाके में निगरानी बढ़ा दी है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article