प्रयागराज। एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने सड़क सुरक्षा और सरकारी वाहनों की जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। नैनी सेंट्रल जेल के समीप एक व्यक्ति जब अपनी बाइक से गुजर रहा था, तभी अचानक पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक रोडवेज बस ने उसे लगभग रौंद ही डाला। गनीमत यह रही कि बाइक सवार ने सूझबूझ और फुर्ती दिखाते हुए किसी तरह अपनी जान बचा ली।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह घटना रविवार दोपहर की है जब नैनी क्षेत्र की मुख्य सड़क पर ट्रैफिक सामान्य रूप से चल रहा था। इसी दौरान रोडवेज की एक बस तेज रफ्तार में पीछे से आई और बाइक सवार को साइड लेने का मौका तक नहीं दिया। बस इतनी तेज थी कि बस और बाइक के बीच कुछ इंच का ही फासला रह गया। बाइक सवार ने संतुलन संभालते हुए किसी तरह खुद को बचाया, लेकिन हादसा टलते-टलते रह गया।
हैरान करने वाली बात यह रही कि जब बाइक सवार ने रोडवेज चालक के इस लापरवाह व्यवहार का विरोध किया, तो चालक ने उल्टा दादागिरी दिखानी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि चालक बस से नीचे उतरा और धमकी भरे लहजे में बोला — “बहुत बोलोगे तो अबकी सीधा गाड़ी चढ़ा दूँगा।” इतना ही नहीं, उसने बस को दोबारा आगे बढ़ाकर मानो फिर से बाइक सवार को डराने की कोशिश की।
इस पूरी घटना को स्थानीय लोगों ने देखा और कई ने मोबाइल में वीडियो भी रिकॉर्ड किया। मौके पर मौजूद लोगों ने चालक के व्यवहार की निंदा करते हुए कहा कि सरकारी बसों के चालक अक्सर बेपरवाही से वाहन चलाते हैं, जिससे सड़कों पर हादसों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक सवार से पूछताछ की। हालांकि चालक मौके से बस लेकर निकल गया। पुलिस ने बस का नंबर ट्रेस कर लिया है और परिवहन विभाग से चालक की पहचान और कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नैनी सेंट्रल जेल से लेकर झूंसी रोड तक का यह इलाका पहले से ही दुर्घटनाओं के लिहाज से संवेदनशील है, लेकिन इसके बावजूद रोडवेज बसें और निजी वाहन चालक रफ्तार पर लगाम नहीं लगाते।
सवाल यह भी उठ रहा है कि जब सरकारी बसें ही सड़क पर इस तरह की गुंडागर्दी दिखाएं तो आम जनता किस पर भरोसा करे?
लोगों ने परिवहन विभाग से मांग की है कि ऐसे चालकों पर तत्काल कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
फिलहाल पुलिस ने पीड़ित से लिखित शिकायत लेकर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
रोडवेज बस चालक की दबंगई बाइक सवार को रौंदने की कोशिश, बचने के बाद विरोध करने पर फिर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास!


