लखनऊ। राजधानी लखनऊ में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर “सरदार 150@ यूनिटी मार्च” का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री के साथ मंच पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा कि सरदार पटेल देश के सच्चे शिल्पी थे, जिन्होंने सैकड़ों रियासतों को एकजुट करके भारत की अखंडता को मजबूत किया। उन्होंने कहा कि आज देश सरदार पटेल को उस महान कार्य के लिए याद कर रहा है, जिसकी वजह से हम एक सशक्त भारत में जी रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि भाजपा पूरे प्रदेश में “सरदार 150@ यूनिटी मार्च” को जन-आंदोलन के रूप में मनाएगी। हर लोकसभा क्षेत्र में 8 से 10 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली जाएगी और हर विधानसभा क्षेत्र में भी एकता पदयात्रा आयोजित की जाएगी।
सीएम योगी ने कहा कि 31 अक्टूबर को पूरे देश में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने युवाओं से इस कार्यक्रम में अधिकाधिक भागीदारी की अपील की।
प्रेस वार्ता के दौरान सीएम योगी ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन संदेश हमें एकजुटता, दृढ़ संकल्प और राष्ट्र सेवा का प्रेरक उदाहरण देता है। उन्होंने कहा कि “सरदार पटेल ने भारत की एकता की जो नींव रखी थी, उस पर आज का नया भारत खड़ा है।”
कार्यक्रम स्थल पर पूरे प्रदेश से आए कार्यकर्ताओं और युवाओं ने “जय सरदार, जय भारत” के नारे लगाकर एकता का संदेश दिया।






