सीबीआई ने ठेकेदार और बैंक कर्मियों पर दर्ज की एफआईआर, भ्रष्टाचार के जाल में कई अफसर फंसे

0
63

लखनऊ: रेलवे विभाग में ठेका दिलवाने और भुगतान प्रक्रिया से जुड़े एक बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की लखनऊ एंटी करप्शन ब्रांच ने इस मामले में ठेकेदार विद्युत कुमार जैन और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के कई अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
जांच एजेंसी के अनुसार, रेलवे के ठेकों में भुगतान और अनुबंध की प्रक्रिया में गड़बड़ी कर ठेकेदार ने करोड़ों रुपये का फर्जीवाड़ा किया। इसमें कुछ बैंक अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल पाए गए हैं, जिन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर ठेकेदार को अनुचित लाभ पहुंचाया।
सीबीआई ने कहा कि ठेकेदार ने रेलवे के प्रोजेक्ट्स में झूठे दस्तावेजों और गलत बिलिंग के जरिए भारी वित्तीय हेराफेरी की। इस प्रकरण में पहले भी कुछ अधिकारियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, और अब जांच एजेंसी ने नई एफआईआर दर्ज कर जांच का दायरा बढ़ा दिया है।
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, आने वाले दिनों में इस घोटाले में और बड़े नामों के सामने आने की संभावना है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि “रेलवे अनुबंध प्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए यह कार्रवाई मील का पत्थर साबित होगी।”
फिलहाल, सीबीआई की टीम कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है और बैंक रिकॉर्ड्स तथा अनुबंध से जुड़े दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here