27 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

बीमारी से तंग आकर वृद्धा ने गंगा में लगाई छलांग, लोगों ने बचाई जान

Must read

घटना पांचाल घाट की, लोहिया अस्पताल में भर्ती — वृद्धा ने बताया, बीमारी से परेशान होकर उठाया कदम

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला इस्माईलगंज सानी निवासी 62 वर्षीय उषा देवी (old woman) पत्नी रमेश चंद्र ने शनिवार की शाम बीमारी से तंग आकर आत्महत्या का प्रयास किया। वह शाम करीब 4 बजे पांचाल घाट पहुंचीं और गंगा नदी (Ganga) के गहरे पानी में उतर गईं। कुछ ही देर में वह डूबने लगीं।

घाट पर मौजूद लोगों ने यह दृश्य देखा तो तुरंत मौके पर पहुंचकर वृद्धा को बचाने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने उन्हें गहरे पानी से बाहर निकाला और तत्काल डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

प्राथमिक पूछताछ में वृद्धा उषा देवी ने बताया कि वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रही थीं और इसी मानसिक परेशानी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया।
सूचना पर स्थानीय पुलिस भी अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली। स्थानीय लोगों ने बताया कि समय रहते वृद्धा को बाहर निकाल लिया गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article