27 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

परिवार परामर्श केंद्र और शिशु गृह का शुभारंभ, मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं और बच्चों को मिली सुरक्षा

Must read

मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं और बच्चों को मिली सुरक्षा और सहायता की नई दिशा

फर्रुखाबाद: महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के उद्देश्य से मिशन शक्ति (Mission Shakti) 5.0 के अंतर्गत सर्किल नगर, फतेहगढ़ में नव-निर्मित परिवार परामर्श केंद्र (Family Counseling Center) और शिशु गृह का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह ने फीता काटकर केंद्र का औपचारिक शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. संजय सिंह ने कहा कि इन केंद्रों का मुख्य उद्देश्य समाज में महिलाओं और बच्चों को सहायता, सुरक्षा और परामर्श सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि परिवार परामर्श केंद्र पीड़ित महिलाओं को कानूनी और मानसिक सहयोग प्रदान करेगा, जबकि घरेलू विवादों का समाधान भी सौहार्दपूर्ण वातावरण में किया जा सकेगा।

डॉ. सिंह ने मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस विभाग द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लगातार किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रकार की पहलें समाज में महिलाओं की सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और सम्मान सुनिश्चित करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

उद्घाटन कार्यक्रम में महिला पुलिस कर्मी, परामर्शदाता, समाजसेवी संगठन के प्रतिनिधि और क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे और उन्होंने प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में अपर पुलिस अधीक्षक ने केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि कोई भी महिला या बच्चा सहायता प्राप्त करने में असुविधा का सामना न करे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article