अमृतपुर: थाना क्षेत्र के गांव कुम्हरौर में सीसीटीवी कैमरे (CCTV camera) की रोशनी को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज (report filed) कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित शिवम प्रताप ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके और नरेश सिंह के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद नरेश सिंह ने अपने घर पर सीसीटीवी कैमरा लगवाया, जिसकी रोशनी उनके आंगन और छत पर पड़ने लगी, जिससे घर की महिलाओं को आंगन में बैठने और छत पर लेटने में परेशानी हो रही थी।
दिनांक 18 सितंबर को शिवम प्रताप ने नरेश सिंह से आग्रह किया कि कैमरे को थोड़ा मोड़ दिया जाए। इस बात से नाराज होकर नरेश सिंह, विश्वप्रिया, मोनी और राधादेवी ने गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्होंने लाठी-डंडों से शिवम प्रताप पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर पीड़ित का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में डॉक्टरी परीक्षण कराया। पुलिस ने बताया कि घायल की स्थिति गंभीर है और मामले की गहन जांच की जा रही है।


