शमसाबाद, फर्रुखाबाद: नगर पंचायत क्षेत्र के मोहल्ला चौखंडा में ओवरलोड तंबाकू से भरे ट्रैक्टर (Overloaded tractor) ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक चालक देवर और उनकी भाभी माया देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, मोहल्ला चौखंडा निवासी बाबूराम अपनी भाभी माया देवी को बाइक पर बैठाकर अलीगंज किसी कार्य से जा रहे थे। इसी दौरान नगर के मोहल्ला मीणा दरवाजा के मुख्य ढाई घाट मार्ग पर सामने से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही बरतते हुए बाइक को टक्कर मार दी।
थाना अध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर थाने ले आई। घायलों को ई-रिक्शा के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉ. अलीम अंसारी ने प्राथमिक उपचार किया। घायल माया देवी की हालत गंभीर होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया है।


