24 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

टेंपो विवाद में टकराव ने ली युवक की जान, खेत में फांसी लगाकर की आत्महत्या

Must read

जहानगंज,फर्रुखाबाद: थाना क्षेत्र के गांव महरुपुर खार में एक टेंपो विवाद ने परिवार को शोक में डाल दिया। विपिन पुत्र अजय पाल ठाकुर (44 वर्ष) ने अपने खेत में बने बरामदे में फांसी लगाकर जीवन समाप्त (committed suicide) कर लिया। मृतक अपने परिवार का एकमात्र सहारा था और टेंपो चलाकर गुजर-बसर करता था।

जानकारी के अनुसार, विपिन छिबरामऊ से गुरसहायगंज टेंपो चलाता था, जिसे उसने रमन तिवारी से किराए पर लिया था। कुछ दिन पहले टेंपो की टकराव (टच) की घटना हुई थी, जिसके बाद रमन तिवारी घर आया और विपिन को डांट-फटकार लगाई। यह घटना विपिन के लिए मानसिक रूप से भारी पड़ गई और उसने अपने खेत में बने बरामदे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

परिजनों ने घर में विपिन को नहीं देखा तो बरामदे में जाकर उसे फांसी पर लटका पाया। मौके पर थाना अध्यक्ष राजेश राय पहुंचे और उन्होंने बताया कि इस मामले में रमन तिवारी के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया जाएगा। पंचनामा उप निरीक्षक बृजेश यादव ने भरा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इसके साथ ही थाना अध्यक्ष रमन तिवारी के घर छिबरामऊ दबिश देने रवाना हुए।

विपिन के परिवार में माता गुड्डी देवी, पत्नी पूनम, बड़े बेटे शिवेंद्र (22 वर्ष), पुत्री दीक्षा (18 वर्ष), छोटे बेटे रजत (15 वर्ष) और तीन भाई प्रवीण व आलोक शामिल हैं। इस घटना ने पूरे परिवार को गहरे दुःख में डाल दिया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article