23 C
Lucknow
Sunday, November 9, 2025

क्रेन से हटाया गया क्रश विमान, सुरक्षित स्थान पर खड़ा किया गया

Must read

मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद: राजकीय हवाई पट्टी (state airstrip) पर छटिग्रस्त हुआ विमान सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक क्रेन (crane) की सहायता से घटनास्थल से हटाकर सुरक्षित स्थान पर खड़ा किया गया। इस कार्य में तकनीकी टीम ने अत्यधिक सावधानी बरतते हुए विमान को किसी भी तरह के नुकसान से बचाया।
सूत्रों के अनुसार, विमान की मरम्मत खुजरों से आए इंजीनियरों द्वारा राजकीय हवाई पट्टी पर ही की जाएगी। इससे यह सुनिश्चित होगा कि विमान जल्द से जल्द उड़ान के लिए तैयार हो सके।

जेट सर्विस एवियशन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर डॉ. राजीव धर ने बताया कि अभी तक इंश्योरेंस कंपनी के निरीक्षक मौके पर नहीं आए हैं। उनका निरीक्षण पूरा होने के बाद ही तय होगा कि विमान की मरम्मत राजकीय हवाई पट्टी पर होगी या इसे खुजरों में ले जाकर मरम्मत करवाई जाएगी। डॉ. धर ने यह भी बताया कि इंश्योरेंस क्लेम कंपनी के निरीक्षण के बाद ही अंतिम पुष्टि की जाएगी।

विमान हादसे के दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रशासन ने आसपास के क्षेत्र को सुरक्षित रखते हुए हादसे के बाद तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की। हवाई पट्टी के तकनीकी स्टाफ और स्थानीय अधिकारियों ने विमान को सुरक्षित स्थान पर खड़ा करने में पूरी तत्परता दिखाई। अधिकारियों ने बताया कि हादसे की विस्तृत जांच और मरम्मत प्रक्रिया दोनों ही उच्चतम मानकों के तहत पूरी की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article