फर्रुखाबाद: कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम (Programmes) का उद्घाटन जिला अधिकारी (District Magistrate) आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद श्री मुकेश राजपूत, विधायक सुशील कुमार शाक्य, जिलाध्यक्ष फतेहचन्द्र वर्मा तथा क्षेत्र के किसान, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग, कृषि, सहकारी, आलू एवं उद्यान विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के लाइव उद्बोधन का आयोजन सभागार में किया गया। इसके पश्चात् पशुपालन विभाग की भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय गौकुल मिशन के अंतर्गत जनपद स्तर पर 21 एआई टेक्नीशियन पशुमैत्रियों को माननीय अतिथियों के माध्यम से प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री विनोद कुमार गौड़, जिलाविकास अधिकारी श्री श्याम कुमार तिवारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. धीरज कुमार शर्मा, उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. भूपेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. अनुज कुमार दुबे, डॉ. राघवेन्द्र कुमार, डॉ. सुनील कुमार सहित जनपद के समस्त पशुमैत्री उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों एवं पशुपालकों को केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से अवगत कराना और उन्हें प्रशिक्षण एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर उनके सशक्तिकरण को बढ़ावा देना था।


