14 C
Lucknow
Tuesday, December 23, 2025

16 घंटे बाद फिर सक्रिय हुआ अखिलेश यादव का फेसबुक पेज, सपा ने बताया भाजपा की साजिश

Must read

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का फेसबुक पेज करीब 16 घंटे बाद फिर से एक्टिव हो गया है। सपा ने इस पूरे मामले को BJP की साजिश करार दिया है और कहा है कि “इस तरह के हल्के काम वही कर सकते हैं।”

दरअसल, शुक्रवार शाम करीब 6 बजे अचानक अखिलेश यादव का फेसबुक पेज बिना किसी कारण बताए बंद कर दिया गया था। पहले इसे एक तकनीकी खामी माना जा रहा था, लेकिन मेटा कंपनी की ओर से कोई स्पष्ट जवाब न मिलने पर सपा नेताओं ने इसे जानबूझकर की गई कार्रवाई बताया।

फेसबुक पेज के दोबारा खुलने के बाद अखिलेश यादव ने अपनी पहली पोस्ट में लोकनायक जयप्रकाश नारायण को याद किया। उन्होंने लिखा— “सम्पूर्ण क्रांति से मेरा तात्पर्य समाज के सबसे अधिक दबे-कुचले व्यक्ति को सत्ता के शिखर पर देखना है।” हालांकि अखिलेश ने पेज बंद किए जाने को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की।

सपा सूत्रों के अनुसार, इस मामले में फेसबुक को ई-मेल भेजा गया था, लेकिन उसका कोई जवाब नहीं मिला। वहीं जानकारों का कहना है कि संभवतः किसी राजनीतिक विरोधी ने कंटेंट को लेकर शिकायत की होगी, जिसके बाद फेसबुक ने यह कदम उठाया होगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article