नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार को देश के किसानों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए लगभग 35,440 करोड़ रुपये की दो अहम योजनाओं की शुरुआत की। इस दौरान पीएम मोदी ने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली में आयोजित विशेष कृषि कार्यक्रम (special agricultural program) में हिस्सा लिया और लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर करीब 24 हजार करोड़ रुपये की ‘धन धान्य कृषि योजना’ की शुरुआत की। इस योजना के तहत देश के 100 जिलों में कृषि उत्पादन बढ़ाने, किसानों को कर्ज सुविधा उपलब्ध कराने, सिंचाई व्यवस्था सुदृढ़ करने, फसल विविधता बढ़ाने और फसल प्रबंधन में सुधार का लक्ष्य तय किया गया है।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने देश को दाल उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए 11,440 करोड़ रुपये की छह वर्षीय मिशन योजना का भी शुभारंभ किया। कृषि आधारभूत ढांचा फंड योजना के तहत 3,650 करोड़ रुपये, जबकि पशुपालन के लिए 17 विभिन्न प्रोजेक्ट्स में 1,166 करोड़ रुपये जारी किए गए।
मत्स्य पालन क्षेत्र को सशक्त करने के लिए 693 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है, वहीं फूड प्रोसेसिंग उद्योग को बढ़ावा देने हेतु 800 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान किसानों से संवाद करते हुए कृषि क्षेत्र की मौजूदा चुनौतियों और नई तकनीकों के उपयोग से आ रहे सकारात्मक बदलावों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने और प्राकृतिक खेती को लोकप्रिय बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।


