23.7 C
Lucknow
Friday, October 10, 2025

दर्दनाक घटना: कटियार हॉस्पिटल मे इंजेक्शन से एक वर्षीय बच्ची की मौत का आरोप,हंगामा

Must read

– कटियार हॉस्पिटल में लापरवाही का आरोप
– परिजनों के मुताबिक डॉक्टरों ने मारपीट कर किया दुर्व्यवहार।

 

फर्रुखाबाद: आवास विकास स्थित कटियार हॉस्पिटल (Katiyar Hospital) में इलाज के दौरान इंजेक्शन लगाए जाने से एक वर्षीय बच्ची हृदया की दर्दनाक मौत (death) हो गई। बच्ची के पिता शशांक दीक्षित ने गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है साथ ही अस्पताल के चिकित्सक डॉ. शिवाशीष उपाध्याय और डॉ. भानु प्रताप पर गंभीर लापरवाही बरतते हुए इलाज करने की बात कही।

पीड़ित परिजनों के अनुसार, बच्ची को गुरुवार सुबह करीब 9 बजे साधारण बुखार और लूज मोशन की शिकायत पर भर्ती कराया गया था। आरोप है कि इंजेक्शन लगाने के बाद बच्ची की हालत बिगड़ गई और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।

जब परिजन इस संबंध में डॉक्टरों से बात करने गए, तो उन्होंने कथित रूप से अभद्रता और मारपीट की। अस्पताल के अन्य स्टाफ परिजनों पर दबाव डालकर बच्ची को रेफर करने के लिए मजबूर करने का भी आरोप है, ताकि जिम्मेदारी से बचा जा सके। हंगामे की जानकारी होने पर मौके पर आवास विकास चौकी प्रभारी अनिल कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे। पीड़ित पिता ने दोनों डॉक्टरों के खिलाफ लापरवाही और दुर्व्यवहार के आरोप में तहरीर दी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कटियार हॉस्पिटल में पहले भी इलाज में लापरवाही के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें कई मरीजों की जान जा चुकी है। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article