शमशाबाद (फर्रुखाबाद): गाली-गलौज का विरोध करना एक महिला को भारी पड़ गया। आरोप है कि विरोध करने पर आरोपियों ने महिला के साथ लात-घूंसों से मारपीट (Woman assaulted) की और जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने अपने जेठ सहित दो लोगों के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस (Shamshabad police) को तहरीर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम गंगाजी ढाई घाट निवासी मीना देवी पत्नी अरविंद कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुरुवार की शाम लगभग 5 बजे, राहुल पुत्र वीरेंद्र और राधे पुत्र श्रीराम (जेठ), निवासी जैतपुर, ने बिना किसी वजह के उससे गाली-गलौज की। जब मीना देवी ने इसका विरोध किया तो दोनों ने मिलकर उसके साथ लात-घूंसों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता ने बताया कि इस घटना के बाद से वह और उसका परिवार भयभीत हैं। उसने दोनों आरोपियों के खिलाफ न्याय की मांग करते हुए शमशाबाद थाना पुलिस से सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। थाना पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


