22.9 C
Lucknow
Friday, October 10, 2025

करवा चौथ पर एसएचजी की महिलाओं ने थानों में महिला पुलिसकर्मियों के हाथों में लगाई खूबसूरत मेहंदी

Must read

लखनऊ: करवा चौथ (Karwa Chauth) के अवसर पर एक भावुक कर देने वाले अंदाज़ में, स्वयं सहायता समूहों (SHG) की महिलाओं ने लखनऊ के पुलिस थानों (police stations) में त्योहार की रौनक ला दी। मिशन शक्ति अभियान के तहत आज एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) की सदस्यों ने ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों के हाथों में खूबसूरत मेहंदी (beautiful mehndi) लगाई। पुलिसकर्मियों के परिवार के सदस्य भी इस उत्सव में शामिल होने के लिए मौजूद थे।

ऐसा ही एक जीवंत नजारा मोहनलालगंज थाने में देखने को मिला, जहाँ मेहंदी स्वावलंबन शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम लखनऊ महिला कल्याण विभाग और जननायक सुजीत पांडे मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था, जिसमें संगठनों द्वारा प्रशिक्षित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने भाग लिया।

इन महिला कलाकारों ने न केवल महिला पुलिस कर्मचारियों और उनके परिवारों के हाथों में पारंपरिक मेहंदी रचाई, बल्कि करवा चौथ के त्योहार की खुशियाँ भी साझा कीं। राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता अवधेश कुमार ने कहा कि मेहंदी शिविर का उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की महिलाओं को पारंपरिक कला रूपों के माध्यम से आर्थिक स्वतंत्रता प्राप्त करने में मदद करके उन्हें सशक्त बनाना है। इस पहल ने संस्कृति, समुदाय और सशक्तिकरण का खूबसूरती से मिश्रण किया, जिससे वर्दीधारी महिलाओं और जमीनी स्तर के कारीगरों, दोनों के लिए उत्सव और एकजुटता का एक क्षण प्रस्तुत हुआ।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article