22.9 C
Lucknow
Friday, October 10, 2025

दहेज़ उत्पीड़न की पीड़िता ने एसपी को सौंपा शिकायती पत्र, ससुराल के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Must read

फर्रुखाबाद: जिले में दहेज़ उत्पीड़न (Dowry harassment) का एक गंभीर मामला सामने आया है। खुशबू पुत्री जितेंद्र, निवासी सुल्तानपुर थाना कमालगंज ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती (complaint) पत्र सौंपा है और ससुरालियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसका विवाह प्रवेंद्र, निवासी भोगांव मैनपुरी के साथ हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार संपन्न हुआ था। शादी में उसके पिता ने अपनी क्षमता के अनुसार लगभग 6 लाख रुपये का दहेज़ दिया। इसके बावजूद ससुराल के लोग अतिरिक्त 3 लाख रुपये और सोने की चेन की मांग करने लगे। जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो उन्हें घर से निकाल दिया गया।

पीड़िता के अनुसार, इस दौरान वह मायके में थी और एक बेटी की मां बनी। उसने ससुरालियों को इस बारे में सूचित किया, लेकिन थोड़े ही समय बाद पुनः उत्पीड़न शुरू कर दिया गया और उन्हें मायके भिजवा दिया गया। साथ ही, ससुरालियों ने गुमराह करके पति प्रवेंद्र की दूसरी शादी कर ली।

पीड़िता ने आगे कहा कि जब उन्होंने पुलिस में शिकायत की तो उन्हें बताया गया कि यह “आपसी मामला” है, और पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद मजबूरन उन्होंने एसपी के दरबार में अपनी गुहार लगाई। खुशबू ने पुलिस अधीक्षक से ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है ताकि उन्हें न्याय मिल सके और भविष्य में ऐसे उत्पीड़न को रोका जा सके।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article