22.9 C
Lucknow
Friday, October 10, 2025

मेजर एसडी सिंह विश्वविद्यालय में फ्रेशर्स पार्टी का रंगारंग आयोजन, मिस्टर व मिस फ्रेशर बने सितारे

Must read

फर्रुखाबाद: मेजर एसडी सिंह विश्वविद्यालय (Major SD Singh University) की फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी एवं मैनेजमेंट ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए शुक्रवार को भव्य फ्रेशर्स पार्टी (freshers party) आयोजित की। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने गीत-संगीत और लघु नाटिकाओं के माध्यम से सामाजिक संदेश और शिक्षा के महत्व को उजागर किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय संरक्षक डॉ. बाबू सिंह यादव दद्दू और कुलाधिपति डॉ. अनार सिंह यादव ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। बीबीए, बीसीए, बीटेक, एमबीए, एमटेक और डिप्लोमा इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने गीत-संगीत से मंच को जीवंत कर दिया और लघुनाटिकाओं के माध्यम से अंधविश्वास तथा सामाजिक समस्याओं पर रोशनी डाली।

कुलाधिपति डॉ. अनार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय की गतिविधियां केवल शिक्षा और ज्ञान तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह जीवन मूल्यों, अनुशासन और व्यक्तित्व विकास का भी मंच है। चेयरपर्सन डॉ. अनीता यादव ने विद्यार्थियों को शिक्षकों के मार्गदर्शन में समाज और राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम के समापन पर “ब्यूटी विद ब्रेन” के आधार पर निर्णायकों ने बीसीए से ओमदेव को मिस्टर और प्रिया को मिस फ्रेशर, बीबीए में बॉबी मिस्टर तथा अनन्या मिस, बीटेक में यश्वी मिस तथा मो कैफ मिस्टर, एमबीए में निशा मिस तथा ऋषभ मिस्टर, डिप्लोमा इंजीनियरिंग में वंशिका को मिस फ्रेशर तथा सत्यम को मिस्टर फ्रेशर चुना। साथ ही, साक्षी को मिस परफेक्ट और मोहित को मिस्टर परफेक्ट का खिताब देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कुलाधिपति डॉ. अंचल सिंह, कुलपति डॉ. रंगनाथ मिश्रा, कुलसचिव रणजीत सिंह, डीन डॉ. निखिल श्रीवास्तव, धीरेंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उज्जवल सिंह, शीरत और साक्षी सिंह ने किया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article