फर्रुखाबाद: करवा चौथ के अवसर पर शुक्रवार को शहर के बाजारों में दिनभर भारी भीड़ देखने को मिली। एक ओर जहां त्योहारी रौनक से सजे बाजारों में चमक-दमक और उत्साह का माहौल रहा, वहीं दूसरी ओर जाम की समस्या ने लोगों को खूब परेशान किया। सुबह से ही महिलाएं (Married women) करवा चौथ की खरीदारी के लिए बाजारों में जुटीं। सौंदर्य प्रसाधन, साड़ियों, ब्यूटी पार्लर और मिठाई की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें लगी रहीं। परंतु बढ़ती भीड़ और अनियंत्रित वाहनों के कारण मुख्य मार्गों पर जाम (traffic jam) की स्थिति बनी रही।
ई-रिक्शा, ठेले और दुपहिया वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग की वजह से पैदल चलने वाले लोगों को बाजार में निकलना मुश्किल हो गया। महिलाओं ने बताया कि उन्हें खरीदारी पूरी करने में सामान्य से कई गुना अधिक समय लगा। विशेषकर सुहागिन महिलाएं, जो सोलह श्रृंगार और पूजा सामग्री की खरीदारी के लिए बाजारों में निकली थीं, जाम के कारण काफी परेशान रहीं। कई स्थानों पर पुलिस कर्मियों ने ट्रैफिक को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन भीड़ इतनी अधिक थी कि हालात संभालना मुश्किल हो गया।
बाजार में रौनक और चहल-पहल के बीच त्योहारी उमंग तो थी, पर जाम ने लोगों की रफ्तार रोक दी। शाम तक मुख्य बाजार, लोहाई रोड, चौक, और अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। स्थानीय नागरिकों ने नगर प्रशासन से अपील की है कि त्योहारों के दिनों में ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए, ताकि खरीदारों को असुविधा न हो और त्योहार का आनंद बिना किसी परेशानी के लिया जा सके।