फर्रुखाबाद: नगर पालिका (Municipality) के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही उस समय उजागर हुई जब थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के अंतर्गत कटरी धर्मपुर में मृतक गोवंशों के शव खुले में पड़े मिले। बताया गया कि इन मृतक गोवंशों (dead cattle) को भू-समाधि देने के बजाय नगर पालिका कर्मियों द्वारा खुले क्षेत्र में ही फेंक दिया गया, जिससे आसपास के वातावरण में दुर्गंध फैल रही है और मवेशी उन शवों को नोंच-खा रहे हैं।
आसपास के ग्रामीणों ने जब यह वीभत्स नजारा देखा तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भैयन मिश्रा को दी। सूचना मिलते ही भैयन मिश्रा ने मौके का निरीक्षण किया और नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए। भैयन मिश्रा ने कहा कि “नगर पालिका की यह घोर लापरवाही है। मृतक गोवंशों को खुले में फेंकना न केवल धार्मिक दृष्टि से अपमानजनक है, बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा पैदा करता है।” उन्होंने इस मामले में नगर पालिका अध्यक्ष व जिला प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
फर्रुखाबाद विकास मंच के अध्यक्ष ने प्रशासन से यह भी कहा कि खुले में पड़े मृतक गोवंशों को तत्काल भू-समाधि दी जाए, ताकि पर्यावरण और स्वच्छता पर असर न पड़े। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कटरी धर्मपुर में लगभग 1000 बीघा भूमि में गौशाला बनी हुई है, जहाँ इन मृतक गोवंशों को उचित विधि से समाधि दी जा सकती है। बावजूद इसके नगर पालिका कर्मियों द्वारा इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा न हो इसके लिए स्थायी व्यवस्था बनाई जाए।