मलयालम फिल्म ‘हाल’ पर विवाद: बीफ बिरयानी सीन को लेकर सेंसर बोर्ड के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचे निर्माता*

0
14

मलयालम अभिनेता शेन निगम की अपकमिंग फिल्म ‘हाल’ विवादों में घिर गई है। सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने हाल ही में फिल्म में 15 बदलाव करने का सुझाव दिया था, जिसमें उस दृश्य को हटाने की भी बात शामिल है जिसमें किरदार बीफ बिरयानी खाते दिखाए गए हैं। इस फैसले के खिलाफ फिल्म के निर्माताओं ने अब केरल हाई कोर्ट का रुख किया है।

फिल्म के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) के अनुसार, सीबीएफसी ने 15 दृश्यों को हटाने का अनुरोध किया है, जिनमें ध्वज प्रणाम और बीफ बिरयानी खाने वाले सीन भी शामिल हैं। हालांकि, निर्माताओं का कहना है कि फिल्म में ऐसा कोई दृश्य नहीं है और सेंसर बोर्ड ने महज अपने अनुमान के आधार पर यह निर्णय लिया है। ‘हाल’ को 10 सितंबर को बोर्ड के सामने पेश किया गया था, लेकिन सर्टिफिकेट में देरी के कारण इसकी रिलीज पर संकट मंडरा रहा है।

निर्माताओं ने बताया कि यदि सुझाए गए बदलावों को लागू किया जाता है, तो फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट मिलने की संभावना है। वहीं, फिल्म की रिलीज पहले ही शेन निगम की दूसरी फिल्म ‘बाल्टी’ से टकराव से बचने के लिए आगे बढ़ाई जा चुकी है। वीरा निर्देशित और निषाद के. कोया द्वारा लिखित इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में शेन निगम के साथ साक्षी वैद्य और जॉनी एंटनी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here