फर्रूखाबाद: रेलवे मालगोदाम (railway warehouse) कॉलोनी में निर्माणाधीन दीवार गिराने के आरोप में चार नशेड़ियों को गिरफ्तार (arrested) किया गया है। जानकारी के अनुसार, शराब के नशे में धुत चारों अवैध वेंडरों ने रेलवे के निर्माणाधीन रनिंग रूम की दीवार को गिरा दिया।
रेलवे प्रशासन की ओर से बताया गया कि मालगोदाम कॉलोनी सेक्टर संख्या 155 में रनिंग रूम का निर्माण कार्य चल रहा था। निर्माण स्थल के पास अवैध धार्मिक संरचना को 7 अक्टूबर को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में रेलवे प्रशासन ने स्थानांतरित किया था। उसी रात अज्ञात युवकों ने निर्माणाधीन दीवार को गिरा दिया।
रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर नीरज निषाद ने आरपीएफ थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में कहा गया कि दीवार गिराने की घटना से निर्माण कार्य में बाधा आई है और इसके लिए जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
आरपीएफ के इंस्पेक्टर ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी ग्राम कुइयांबूट के निवासी हैं—प्रियांशु जाटव, गोविंद, अमन गौतम और राजा। ये सभी शराब के नशे में एक-दूसरे से भिड़ गए और उसी दौरान दीवार गिरा दी। गिरफ्तार आरोपियों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि गिराई गई दीवारों को दोबारा उठाया जा रहा है और निर्माण कार्य जारी रहेगा। रेलवे प्रशासन ने चेतावनी दी है कि भविष्य में किसी भी अवैध कार्य या निर्माण स्थल में हस्तक्षेप करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।