23.1 C
Lucknow
Thursday, October 9, 2025

मुख्य लाइन में फॉल्ट से ठप रहा शमशाबाद उपकेंद्र

Must read

80 गांवों में कई घंटे तक रही बिजली गुल

शमशाबाद (फर्रुखाबाद): गुरुवार सुबह शमशाबाद विद्युत उपकेंद्र (Shamshabad substation) से जुड़ी मुख्य लाइन में फॉल्ट (fault) आने से नगर सहित करीब 80 गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। सुबह 8 बजे अचानक बिजली बंद होते ही उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया।

जेई जुनैद आलम के निर्देश पर बिजली विभाग की टीम तुरंत सक्रिय हुई और फॉल्ट की तलाश में जुट गई। जांच के दौरान दोपहर के समय भाटासा गांव के पास 33 केवी लाइन में खराबी का पता चला। मुख्य लाइन के केबल बॉक्स के हट जाने के कारण विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी रही।

बिजलीकर्मी मौके पर पहुंचकर फॉल्ट को दुरुस्त करने में जुटे रहे। जेई जुनैद आलम ने बताया कि केबल बॉक्स को सही करवा कर शाम तक विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। कई घंटों तक बिजली न रहने से नगर और आसपास के गांवों में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article