23.1 C
Lucknow
Thursday, October 9, 2025

मान्यवर कांशीराम की पुण्यतिथि पर समाजवादियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किये

Must read

फर्रुखाबाद: आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर आज बहुजन आंदोलन के प्रणेता मान्यवर कांशीराम (Honorable Kanshi Ram) जी की पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कांशीराम जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि कांशीराम जी ने 1984 में बहुजन समाज पार्टी की स्थापना कर दलित, पिछड़े और वंचित समाज को संगठित किया। पूर्व मंत्री सर्वेश अंबेडकर ने कहा कि कांशीराम जी का जीवन समाज के अंतिम पायदान के लोगों के उत्थान के लिए समर्पित रहा।

पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत और पूर्व जिला अध्यक्ष नदीम अहमद फारूकी ने भी कांशीराम जी की विचारधारा और समाज को जोड़ने के प्रयासों की सराहना की। जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव ने मायावती पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह अब भाजपा के इशारे पर कार्य कर रही हैं।

कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह शाक्य, सदर विधानसभा अध्यक्ष चंद्रेश राजपूत, भोजपुर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव, बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव अशोक अंबेडकर, महिला समाज एवं अन्य कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बाबा साहब वाहिनी के जिला अध्यक्ष अमन सूर्यवंशी ने किया। समाजवादी पार्टी के सभी उपस्थित नेताओं ने 2027 के चुनाव में कांशीराम जी के अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article