बिजनौर-मुरादाबाद स्टेट हाईवे पर हल्दौर के पास स्थित एक ढाबे पर बुधवार देर रात तीन चचेरे भाइयों पर हुए हमले में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका भाई, जो सेना में तैनात है, गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद गुरुवार सुबह गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने शव को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया।
जानकारी के अनुसार, वाजिदपुर निवासी सन्नी पुत्र सुखबीर अपने भाई हिमांशु और चचेरे भाई अंकुर के साथ ढाबे पर खाना खा रहा था। इसी दौरान खतापुर गांव के ढाबा कर्मचारियों से कहासुनी हो गई, जो देखते-देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। कर्मचारियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
हमले में सन्नी और हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां सन्नी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि हिमांशु की हालत नाजुक बनी हुई है।
परिजनों का आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में ही ढाबा संचालक और उसके साथियों ने हमला किया, लेकिन पुलिस ने समय पर कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं, घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित पक्ष के अंकुर को हिरासत में ले लिया था।
गुरुवार सुबह शव गांव पहुंचने पर परिजन आक्रोशित हो गए और बालकिशनपुर चौराहे पर शव रखकर स्टेट हाईवे जाम कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाने और जाम खुलवाने की कोशिश शुरू कर दी है।