सीएम योगी ने मिनी स्टेडियम का किया उद्घाटन, खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सरकारी नौकरी का वादा

0
10

झांसी| बृहस्पतिवार को झांसी के भानी देवी गोयल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित 36वें क्षेत्रीय खेलकूद समारोह के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को सरकारी नौकरी में सीधी भर्ती देने का ऐतिहासिक वादा किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का जो भी खिलाड़ी खेल में पदक जीतकर लाएगा, उसे सरकार सीधे डिप्टी एसपी, कानूनगो या खेल अधिकारी पदों में भर्ती देगी।

सीएम योगी ने मंच से कहा कि वह समय खत्म हो गया जब लोग कहते थे कि खेलने-कूदने से समय खराब होता है। अब खेलकूद में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अपना जीवन संवार सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि खेल निखारने में खर्च होने वाला पैसा और परिश्रम व्यर्थ नहीं जाएगा और यूपी सरकार अपने खिलाड़ियों की हर संभव मदद करेगी। इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक विजेताओं को दी जाने वाली पुरस्कार राशि का भी जिक्र किया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय खेलकूद स्वरों के विजेताओं को सम्मानित किया और भानी देवी गोयल इंटर कॉलेज में मिनी स्टेडियम बनाने की भी घोषणा की। सीएम ने महारानी लक्ष्मीबाई के शौर्य और हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए युवाओं को विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा दी।

सीएम ने यह भी कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य माना जाता था, लेकिन अब प्रदेश देश की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। पिछली सरकारों में दंगाई और माफिया हावी थे, लेकिन अब प्रदेश की तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here